भरोसा करना आना चाहिये,
शक की क्या है वो जमाना करता है।
मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है
वो पूछते हैं इतने गम में भी खुश कैसे हो?
मैंने कहा- प्यार साथ दे न दे, यार साथ हैं
पगली हमारे लुक की बात ना कर
आज भी लड़कियां देख के अपनी सहेलियों से कहती हैं – कि देख मेरे वाला जा रहा है
क्यों बनूं मैं किसी और के जैसा
जमाने में जब कोई मुझ सा नहीं
Pages:
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15