Sad Hindi Shayari दोस्तों पूरी दुनिया में आपने कोई भी व्यक्ति कभी ऐसा नही देखा जो कि कभी भी दुखी न हुआ हो सभी व्यक्ति किसी न किसी वजहों से परेशान होते हैं
आज के समय से सबसे ज्यादा sad व्यक्ति दिल के टूटने से हो रहा हैं कभी किसी के girlfriend ने दिल को तोड़ दिया तो कभी boyfriend नें जिनसे दूरियाँ बढ़ने लग जाती हैं पर हम आपके लिए कुछ ऐसी Dard Bhari Shayari जो very sad shayari in hindi में दे रहे हैं जिससे कि आप अपने दुख को अपने प्यार के सामने हमारे शायरियों के द्वारा बता पायेगें।
जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे ह
कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक
ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई
मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं
क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं
मेरी गलती बस यही थी के मैंने हर
किसी को खुद से ज़्यादा जरुरी समझा
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी
जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी
तोडा कुछ इस अदा से रिश्ता उस ने की,
सारी उम्र हम अपना कसूर ढूंढते रहे….!!!!!
बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें।
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी।
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।
उल्फत में कभि यह हाल होता है,
आंखे हस्ती है मगर दील रोता है;
मानते है हम जिससे मंजिल अपनी,
हमसफ़र उसका कोई और होता है|
Sad Love Shayari
sad love shayari की जरूरत आज के समय में सभी को पड़ती हैं क्यो की आप sad भी उससे ही होते हैं जिससे आप बहुत प्यार करते हैं जिसके बिना आप नही रह सकते हैं और फिर आप कितना प्यार करते हैं
इन्हें भी देखे:- Best Dard Bhari Shayari in Hindi
sad love shayari को भेज कर आप अपने पार्टनर को बता सकते हैं कि अभी तो आप नाराज़ हैं मगर फिर भी आप उनसे बहुत प्यार करते हैं।
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो।
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो।
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको।
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।
उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था,
अपना भी नही बनाया और किसी और का भी ना होने दिया।
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
मेरा जूनून मेरी दीवानगी मेरी इन्तहा हो तुम
तुम्हे भला कैसे समझाए मेरे लिए क्या हो तुम
दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया,
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया,
मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने,
यूँ ही सही, उसके लबों पे मेरा नाम तो आया।
Sad Shayari Image
sad shayari image दोस्तो कभी कभी ऐसा होता हैं कि आप अपनें पार्टनर से बहुत ही जादा दुखी हो जाते हैं तो आप उनसे अपनी बातों को direct नही कह पाते हैं तो वहा पर sad shayari की hd image को भेज सकते हैं
जो कि हम आपके लिए बहुत ही चुनिदा शायरी sad love shayari with images लेकर आये हैं अगर आप यह शायरी किसी को भेज तो हैं तो जरूर वह आपसे प्रभावित होगें।
ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे।
आप नही जानते की दिल मे छुपा कर रखेंगे।
देख ना ले आपको कोई हमारी आँखों मे दूर से।
इसी लिए हम पालखे झुका के रखेंगे।
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं,
जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं,
जरुरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले,
मुस्कुराती आँखों में भी शैलाब होते हैं।
मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।
मैंने कुछ इस तरह से खुद को संभाला है,
तुझे भुलाने को दुनिया का भरम पाला है,
अब किसी से मुहब्बत मैं नहीं कर पाता,
इसी सांचे में एक बेवफा ने मुझे ढाला है..
दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है
रह रह कर इसमें चुभता कौन है
एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना
देखते है इस बार पहले टूटता कौन है ।।
Sad Quotes in hindi
sad quotes in hindi हम यहां पर आपके साथ कुछ sad quotes भी शेयर कर रहे हैं जिनको आप अपने पार्टनर को शायरी के साथ ही साथ sad quotes in hindi को भी भेज सकते हैं जिससे आप जिसको भी भेजते हैं वह ज़रूर आपसे प्रभावित होगा। और ये सभी quotes खास आपके लिए हम चुनकर लाए हैं।
इन्हें भी देखे:- 30 Dard Bhari Shayari in Hindi
जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर।
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही।
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही।
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है।
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही।
हमने मुहब्बत के नशे में आकर उसे खुदा बना डाला..
होश तब आया जब उसने कहा खुदा किसी एक का नही होता।
दर्द को दर्द अब होने लगा है।
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है।
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा।
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है।
इश्क हमें जीना सिखा देता है,
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है।
इश्क नहीं किया तो करके देखो जालिम,
हर दर्द सहना सीखा देता है।।
Sad Status in hindi
sad status in hindi आज के समय में दोस्तो whatsapp का समय है सभी अपने जज्बातों को whatsapp में status लगा कर बयां करते हैं और उसके लिए जो हम status दे रहे हैं वह आपके लिए बहुत ही usefull होनें वाली हैं तो दोस्तो आप इन whatsapp status massage को आप अपने प्यार को दिखा सकते हैं।
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे।
आँखों से मोती निकलते रहेगे।
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो।
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है,
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।
प्यार में मौत से डरता कोन है ।
प्यार हो जाता है करता कोन है।
आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है।
लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है।
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।
अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है,
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है,
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर,
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है।
Sad SMS in Hindi
sad sms in hindi दोस्तों आप sms तो भेजते ही होंगे कभी whats app पर तो कभी facebook पर और कभी कभी sad भी हो जाते होगें तो आपको उसके लिए कुछ sad msg की आपको जरूरत पड़ती होगी पर दोस्तों ये जरुरत आपकी यहा पर पूरी हो जियेगी आपको हम कुछ चुने हुए sad msg सेयर कर रहे हैं जो आपको ज़रूर पसंद आयेगें।
प्यार में बेवफाई मिले तो गम न करना;
अपनी आँखे किसी के लिए नम न करना;
वो चाहे लाख नफरते करें तुमसे;
पर तुम अपना प्यार कभी उसके लिए कम न करना।
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे।
कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे।
हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा।
मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पगल ना होगा ।
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी,
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
कि मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी।
मुझे इश्क है बस तुमसे नाम बेवफा मत देना,
गैर जान कर मुझे इल्जाम बेवजह मत देना,
जो दिया है तुमने वो दर्द हम सह लेंगे मगर,
किसी और को अपने प्यार की सजा मत देना ।।
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है इस जमाने में।
प्यार किया था तो प्यार का अंजाम कहाँ मालूम था,
वफ़ा के बदले मिलेगी बेवफाई कहाँ मालूम था,
सोचा था तैर के पार कर लेंगे प्यार के दरिया को,
पर बीच दरिया मिल जायेगा भंवर कहाँ मालूम था..
Sad Shayari in Hindi for Girlfriend
दोस्तो प्यार सभी को होता हैं और प्यार में अक्सर दिल टूटते जुड़ते रहते हैं और प्यार में girlfriend और boyfriend में अक्सर fight भी होती रहती हैं नही नही वो वाली fight नही अगर आपनें प्यार किया होगा तो आपको जरुर ये पता ही होगा |
ये अनुभव कितना खूबसूरत होता हैं और इसमें रूठना मनाना चलता रहता हैं और अगर आपकी girlfriend आपसे रूठ गई हैं तो आपको हम कुछ खास शायरी दे रहे हैं जिनको आप अपनी gf को जरूर भेजें।
चाहा ना उसने मुझे बस देखता रहा
मेरी ज़िंदगी से वो इस तरह खेलता रहा
ना उतरा कभी मेरी ज़िंदगी की झील में
बस किनारे पर बैठा पथर फेंकता रहा ।।
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता;
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता;
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में;
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।
नफरत को मोहब्बत की आँखों में देखा,
बेरुखी को उनकी अदाओं में देखा,
आँखें नम हुईं और मैं रो पड़ा…
जब अपने को गैरों की बाहों में देखा।
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा
अभी जिन्दा हु तो बात क्र लिया करो ।
क्याब पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा ||
Sad Shayari in English
Friends अगर आपको English sad shayari की जरूरत हैं तो चिंता करने की कोई बात नही हैं हम आपको वो भी देगें हमारे भारत देश में सभी प्रकार का भाषायें बोली जाती हैं
कही पर हिन्दी तो कही पर English तो इस लिए हम आपको English में भी शायरी देगें जिससे की आपको अपनी कोई भी बात कहने में कोई परेशानियां न आये
दोस्तों हम आपको यह पर सभी प्रकार की शायरियां उपलब्ध करायेगें आप प्रतिदिन नई शायरियां पाने के लिए हमारी website पर प्रतिदिन visit कर सकते हैं।
Is trah tum ny mujhy chor diya…
Jesy koi rasta gunnah ka ho……!!
Dil me har raj daba kar rakhte hai,
Hontho per muskurahat sajakar rakhte hai,
Ye duniya sirf khushi me sath deti hai,
Esliy hum apne anshuo ko chupa kar rakhte hai.
Hum jante hai aap jeete ho jamane ke liye,
Ek bar to jee ke dekho sirf hamare liye,
Ess naachiss ki dil kya cheez hai,
Hum to jaan bhi de denge aapko pane ke liye.
Rone se agar milti chaahat ess jamane me,
To aaj ek shahar hota mujh se wafa nibhane ke liye.
Mujhse dur ja rahe ho meri jaan liye ja rahe ho,
Koi wafa nahi kiye par sitam kiye ja rahe ho,
Wada bhi kiye tha sath-sath jine marne ka,
Tanha kar mujhe kyu mujhse dur ja rahe ho.
Sad Shayari in Hindi for Life
दोस्तों आपकी जिंदगी से जुड़े हुए सभी प्रकार की शायरी आपको यहां पर मिलेगी जैसे sad hindi shayari, sad love shayari, sad shayari image, sad quotes in hindi, sad status in hindi दोस्तों अगर आप आपकी Gf नें आपका दिल को तोड़ा हैं तो आप के लिए sad shayari in hindi for girlfriend भी हम दे रहें जिसे आप भेज सकते हैं।
इसी तरह के कुछ शायरी जैसे sad sms in hindi, latest new sad shayaris, sad love shayari with images, sad shayari image hd अगर आप english में शायरी चाहते हैं तो आपके लिए sad shayari in english भी मिल जायेगा।
हम आपके लिए इसी तरह best sad shayari और sad shayari in hindi for life आपके लिए लाते रहेंगें।
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे,
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।
कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर,
वो मिला भी तो हमे सिर्फ किनारा बनकर,
हर ख्वाब बन कर टुटा है यहां,
अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर।
चलो खेलें वही बाजी जो, पुराना खेल है तेरा,
तू फिर से बेवफाई करना, मैं फिर आँसू बहाऊंगा।
Note-अगर आपको हमारे द्वारा दिए गए सभी Sad Shayari in Hindi पसंद आये हो तो please हमें comment करके जरूर बतायें और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव हो तो वो भी बताएं जिससे कि हम आगें भी आपके लिए ऐसे ही चूने हुए शायरियां लाते रहे और आप अपने दोस्तो के साथ शेयर भी जरूर करें।
नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Sad Shayari in Hindi शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्|